हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा बर्फानी सेवा समिति वा मां वैष्णो देवी सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया भव्य भंडारा
खागा,(फतेहपुर)।मंगलवार को भदई अमावस्या के शुभ अवसर पर खागा तहसील के नौबस्ता गंगा घाट पर श्री बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति वा मां वैष्णो देवी सेवा समिति के द्वारा समाजसेवी सुशील गुप्त गांधी जी की अगुवाई में आयोजित होने वाला विशाल भंडारा कार्यक्रम इस वर्ष भी आयोजित किया गया, भंडारे की शुरुआत सुबह 5 बजे से हो गई थी जो देर शाम तक जारी रहा, आयोजित भंडारे में हजारों हजार की संख्या में लोगों ने भंडारे के प्रसाद रूप में शुद्ध देसी घी से निर्मित हलुवा वा पूड़ी सब्जी ग्रहण किया।
इस अवसर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल,नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,सदस्य अरुण कुमार शुक्ल,श्रीबाबू केसरवानी,बीरू केसरवानी,शुकदेव सिंह,रामकृपाल सिंह,अनिरुद्ध यादव,कैलाश सविता,अशोक कुमार गुप्त एडवोकेट,लक्ष्मीशंकर गुप्त,संतोष गुप्त,पप्पू द्विवेदी,शिवप्रसाद गुप्त,गंगाराम सभासद,मनोज सिंह,सूरज सिंह,अंकित केसरवानी, धर्मेंद्र यादव,सहित अन्य लोग मौजूद रहें,वहीं भंडारे में वीरेंद्र डाक्टर,वा स्व डाक्टर शमीम साहब के पुत्र द्वारा लोगों को निःशुल्क दवा भी वितरण की गई।