*द्वितीय पुण्यतिथि पर हुआ संत समागम व भंडारे का आयोजन*
फतेहपुर, पराग साहू इंटर कालेज जमालपुर परिसर में गुरूवार को समाजसेवी गंगा प्रसाद साहू की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रीमद भागवत महापुराण एवं संत समागम व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित संतों को अंग वस्त्र भेंटकर जहां सम्मानित किया गया वहीं सभी को भंडारे का प्रसाद खिलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं गंगा प्रसाद साहू के पुत्र राजकुमार साहू, पूर्व ब्लाक प्रमुख तेलियानी के प्रतिनिधि राजू साहू, जी डी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर पक्का तालाब के डायरेक्टर डा. राकेश साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीश्री 1008 त्यागी जी महाराज, स्वामी विज्ञानानन्द सरस्वती जी महाराज सहित सैकड़ों संतों ने हिस्सा लिया। संतों की व्यवस्था देवरती साहू व राजकुमार साहू ने की। सभी का आयोजकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। साधू संतों को अंग वस्त्र व रोली चन्दन टीका करके सम्मानित किया। भंडारे में भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। संतों को भंडारा खिलाया गया आए सौकड़ो लोगों को भी भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर दिनेश साहू, साक्षी साहू, शुभी साहू, महेश साहू, रामचंद्र साहू, विजय साहू, राधा साहू, कमलेश प्रजापति, बिंदेश प्रजापति, आदित्य प्रजापति, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनीता साहू, विद्यालय की प्रधानाध्यापक राजकुमारी साहू, विजय साहू, श्लोक साहू, एंजल साहू भी मौजूद रहीं।