चरण ऑटोमोबाइल ने महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज में किया किसान मिलन समारोह
फतेहपुर। चरण ऑटोमोबाइल के तत्वाधान मेंएमजी डिग्री कॉलेज के मैदान में विशालकिसानमिलन समारोह का आयोजनकियागया। जिसमें कंपनीसे आए हुए जोनल हेड सौरभगुप्ता एवं रीजनल मैनेजररवि कुमार मिश्रा ने कंपनी
के नए मॉडल टाइगर 65 सी आर ओ एस एवं डी 55 की लॉन्चिंग किया। वहीकंपनी के अधिकारी के द्वारा सभी किसान भाइयों को नए मॉडल के बारेमें एवं उनके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और कंपनी द्वारात्योहारों का शुभ शगुन स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इस स्कीम में कंपनी अधिकारियों द्वारा पांच किसानों को चाबी देकर डिलीवरी भीकी गई एवं नवरात्रि के लिए 23 किसानों ने बुकिंग भी कराया। इस अवसरपर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। वहीं डीलर मनोज लोध्पी पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी, कंपनी के एरिया मैनेजर संदीप, फील्डऑफिसर अजीत शुक्ला, सेल्स मैनेजर श्याम यादव, दीप शर्मा, राजेशयादव, अटल बिहारी, गुरप्रीत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।