श्रृष्टि की रचना भगवान विश्वकर्मा ने की थी डा अनिल शर्मा
श्रृष्टि की रचना भगवान विश्वकर्मा ने की थी डा अनिल शर्मा

बाँदा - जनपद कस्बा तिंदवारी में विश्वकर्मा पूजन महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसमे ग्रामीण क्षेत्र एवम नगर के सभी वर्गों के लोग शामिल रहे। तिंदवारी के काली माता मंदिर पुरानी तिंदवारी में वैदिक मंत्रों के साथ भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना के साथ की  गई। डा अनिल कुमार शर्मा  ने बताया धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के आवाहन पर महलों, सिहासनों एवम हथियारों का निर्माण किया था। इसलिए कहा जाता है कि ग्रह निर्माण के पूर्व यदि भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है तो उस घर में किसी भी प्रकार की भव बाधा एवम वस्तु दोष नही होता इस अवसर पर कस्बा निवासी तथा चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी जाति विशेष के नही है सभी धर्मो के लोगों को पूजन करनी चाहिए
इस अवसर पर उधवदास स्वामी, रामप्रताप विश्वकर्मा, रामनरेश विश्वकर्मा, डा लोकनाथ विश्वकर्मा, डा पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, कल्लू विश्वकर्मा, छविनाथ विश्वकर्मा गोखरही, संजय सिंह, अजय सिंह धौसंड कमल यादव छिराहुंटा, मोहन विश्वकर्मा,  राजू शर्मा भदौली, फूलचंद्र विश्वकर्मा, गोरेलाल, जीतू सिंह राठौर, अनूप सिंह राठौर, राजा विश्वकर्मा सोनू शर्मा, राकेश विश्वकर्मा गरौती, राजाबाबू विश्वकर्मा जसईपुर, आदि लोग सकड़ों लोग उपस्थिति रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र