जेठानी के भाई के ऊपर लाखों रुपए का जेवर चोरी करने का लगाया आरोप
----- तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर
पीड़ित एक महिला ने पुलिस को एक तहरीर दिया जिसमें आरोप लगाया कि उसके जेठानी के भाई ने उसके अलमारी का लाकर तोड़ दिया और उसने रखा सोने चांदी का जेवर समेत लगभग 3.50 लाख के जेवरात चोरी कर ले गया इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासिनी विनीता देवी पत्नी अखिलेश ने बुधवार को पुलिस को एक तहरीर दिया जिसमें आरोप लगाया कि दो दिन पहले उसके घर जेठानी का भाई शिव बाबू पुत्र रामसेवक निवासी कुरई थाना मालवण जनपद फतेहपुर आया था जिसमें वह अपने घर में कपड़ा धो रही थी वह बर्तन मान रही थी तभी उसकी जेठानी का भाई शिव बाबू घर के अंदर रखी अलमारी का लाकर तोड़ दिया और करगता चांदी की पायल चांदी की झुमकी सोने का मंगलसूत्र सोने की छह अंगूठी व अन्य जेवरात सहित लगभग 3:50 लख रुपए की जेवर निकाल ले गया पीड़ित महिला के अनुसार जेठानी के भाई के जाने के बाद चोरी की जानकारी हुई काफी पूछताछ की गई लेकिन उसने कबूल नहीं किया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई इस मामले में पुलिस ने आरोपी सी बाबू को हिरासत में लेकर पूछना शुरू कर दी है वही विनीता देवी के अनुसार पुलिस ने उसके देवर के साथ भी मारपीट की है