प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेता छात्राओं का हुआ सम्मान
बाँदा - आज इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता कक्षा दसवीं की छात्रा कु० कनक चौधरी ने लखनऊ में गत 31 अगस्त 2024 को आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लगभग एक हजार प्रतिभागियों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं कक्षा चौथी की छात्रा कु० प्रतिष्ठा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर संत तुलसी पब्लिक स्कूल में डा० मनीष कुमार गुप्ता, डायरेक्टर जगनायक यादव व डा० रिंकू सिंह उप प्राचार्या ने दोनो छात्राओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रार्थना सभा में छात्राओं के कौशल प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से प्ररेणा लेने की अपील की। ताइक्वांडो कोर्स के प्रशिक्षक श्री पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा को बधाई देते हुए प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।