देवीगंज प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में विक्ट्री वाइपर्स टीम ने सुपर स्ट्राइकर्स को हराकर बाजी मारी
फतेहपुर। शहर के देवीगंज इलाके में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार के दिन हुए फाइनल मैच में विक्ट्री वाइपर्स पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर 128 रन का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए सुपर स्ट्राइकर्स ने 12 ओवर में महज 124 रन बना पाई जिससे विक्ट्री वाइपर्स 4 रन से विजई हुए। जिसमें फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक रबाडा रहे।
इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ डी सीरीज उदित रहे जिसमें टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन अभिषेक रबाडा व बेस्ट बॉलर उदित व बेस्ट फील्डर सुमित सेंगर रहे इस टूर्नामेंट को करने में संरक्षक की भूमिका के रूप में नृपेंद्र सिंह नितिन ,निर्भय सिंह, आशीष तिवारी ,शिवेंद्र सिंह तोमर,सुमित सेंगर, विजय भाऊ,शुभम गुप्ता,अतुल यादव,अनुग्रह प्रताप,शिवम लंबरदार आदि रहे।