नकब लगाकर 80 हजार कि नगदी,जेवरात चुराने वाले को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस को सौपा दूसरा भागने में सफल रहा
नकब लगाकर 80 हजार कि नगदी,जेवरात चुराने वाले को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस को सौपा दूसरा भागने में सफल रहा

संवाददाता।असोथर थाना क्षेत्र के गांव खैरहा में चोरों ने शादी वाले घर को निशाना बना लिया घर के पीछे से नकब लगाकर 80 हजार रुपए कि नगदी सहित जेवरात चुरा लिए आहट पाकर गृह स्वामी ने शोर मचाया तो  मुहल्ले वालों ने एक चोर को रंगे हाथ घेर कर पकड़ लिया जबकि दूसरा चोर नकदी और जेवरात लेकर भाग जाने में सफल रहा पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है दूसरे चोर की तलाश में पुलिस कि छापामारी जारी है 
खैरहा के रहने वाले रामविशाल पासवान का परिवार घर के सामने बरामदे मे सो रहा था घर के पीछे कमरे कि दीवाल में चोरों ने नकब लगाकर अंदर घुस गये कमरे में भूसा भरा था भूसा को बाहर निकालते हुए दूसरे कमरे में पहुंच गए और संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और चांदी सोने के जेवरात निकल लिए तभी गृह स्वामी रामविशाल कि नींद खुल गयी उसने जंगले से झांक कर देखा तो पीछे नकब से रोशनी दिखाई पड़ी तो सोर मचाने लगा और घर के पीछे दौड़कर पहुंच गया एक चोर सामान लेकर भाग गया दूसरा युवक घर के अंदर ही फंस गया एकत्र मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर दे दिया जो थाने में बैठा है नाम पता पूछने पर लवलेश लोधी निवासी भूनीपुर रिठवां थाना असोथर बताया और दूसरा चोर यहीं का रहने वाला राजू पासवान अंधेले में चोरी का सामान लेकर भाग जाने में सफल रहा गृहस्वामी रामविशाल ने बताया कि बिटिया की शादी की तैयारी चल रही थी जेवर और नगदी की व्यवस्था करके रखा था जिसे चुरालेगए अभी तक चोरी हुआ सामान बरामद नहीं हुआ हल्का इंचार्ज राजेंद्र यादव ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल चल रही है भागे हुए चोर कि तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र