असोथर की महापंचायत में समस्याओं को लेकर गरजे किसान
असोथर की महापंचायत में समस्याओं को लेकर गरजे किसान

अधिकारियों के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन किया समाप्त

संवाददाता।भाकियू अराजनैतिक के बैनर तले आयोजित किसान महापंचायत में जन  समस्याओं का मुद्दा छाया रहा किसानो ने दिन भर नारेवाजी करके जिम्मेदारो को कोषते रहे और सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम प्रदीप रमन नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार राय को सौंपकर शीघ्र निराकरण कि मांग किए। 
नगर पंचायत असोथर के झाल चौराहे में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया ग्यारह बजे से किसान संगठित होकर पहुंचने लगे जय जवान जय किसान कि नारेबाजी करके समस्याओं उठाई और मुखर मुद्दो के निस्तारण के लिए अडे रहे एसडीएम सहित अधिकारियों को ज्ञापन देकर निस्तारण कि मांग उठाई मंडी समिति के जर्जर भवन व परिसर को तत्काल सही करवाया जाए, डीएपी खाद की किल्लत  दूर हो विजली विभाग कि लापरवाही से पिछले दिनों बेसडी के अंकित यादव रामनगर कौहन के हरिपाल कि मौत हुई थी दोनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा पन्द्रह दिन में मुहैया। कराने कि सहमति बनी है असोथर में10 एमवीए के फुंके ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाया जाय, नहरों में 30 अक्तूबर तक पानी चले, और बंदरो से त्रस्त किसानों नगर वासियों को निजात दिलाई जाए,अन्ना गोवंश गौशाला में संरक्षित किया जाय सीएचसी सरांय खालिस में इमरजेंसी सुविधा नागरिकों को मिले महापंचायत मे भाकियू जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम प्रदेश उपाअध्यक्ष  प्रदीप सिंह चौहान  युवा नेता अंकित सिंह चौहान  असोथर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम, दिनेश प्रताप सिंह चौहान प्रमोद कुमार नेता आशीष कुमार पाण्डेय खागा से महेंद्र सिंह भदौरिया  हसवा ब्लाक से उमेश सिंह परमार  बेरुई से कैलाश चंद्र शुक्ल  रोशन सिंह कुलदीप कुमार निषाद  नरेंद्र सिंह यादव सुल्तान  ललित कुमार सैनी अंशुमान सिंह चौहान रमोद दुबे उपाध्यक्ष रविदेव सिंह गौतम अजय सिंह चौहान युवा ब्लाक अध्यक्ष गीता चौहान, मालती, सहित बड़ी संख्या में महिला कास्तकार रही।
टिप्पणियाँ