टीबी मुक्त भारत अभियान में पोषण किट का वितरण
टीबी मुक्त भारत अभियान में पोषण किट का वितरण 

मरीज को नियमित जांच के लिए अस्पताल आने की दी सलाह 

फतेहपुर। जनपद के मलवां विकास खण्ड में उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज में लघु उद्योग भारती फतेहपुर के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालक प्राथमिक चिकित्साधिकारी गोपालगंज  डां बृजेश सरोज के द्वारा संपन्न हुआ। 
कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एसीएमओ नोडल डां  शहाबुद्दीन के कुशल नेतृत्व में संपन्न किया गया। 

समय पर दवाई ले मरीज 

मरीज को जानकारी देते हुए प्रभारी ने बताया कि टीवी की बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसका इलाज संभव है। उन्हें सलाह दी गई थी वह समय-समय पर दवाइयां लेते रहे और डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें ताकि वे इस रोग से जल्दी  मुक्ति पा सकें।


नियमित जांच की दी  सलाह 

डॉक्टर ने मरीजों को नियमित जांच के लिए अस्पताल आने की भी सलाह दी, जिससे कि वे समय पर उपचार प्राप्त कर सके।
इस मौके पर 111 टीबी रोगियों को पोषाहार किट में  एक kg गुड,1kg भुना चना,1kg गजक ,1kg मूंगफली,1kg सत्तू 1 डिब्बा प्रोटीन पाउडर देकर  स्वास्थ्य संबंधी दवाएं दी गई। 
इस मौके पर डां अभिषेक सैनी, डांस जयंत, डॉ ज्योति द्विवेदी , धरम एकाउंटेंट, स्वस्थ्य पर्यवेक्षक हिमांशु श्रीवास्तव, बीपीएम राजेश कुमार, आभा ,आशीष पाल लैब टेक्नीशियन ,प्रकाश वार्ड ब्वाय सहित  स्वास्थ्य कर्मी प्रमुख रूप से रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ