बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत

बिन्दकी फतेहपुर। चाँदपुर थाना क्षेत्र के मदरी गांव में तालाब के किनारे चर रही बकरी को अजगर ने अपनी गिरफ्त में ले लिया जिससे बकरी की मौत हो गई। अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
 जानकारी के अनुसार उक्त 
 गांव के ही निवासी सुमित पुत्र शिव प्रसाद गांव के बाहर तालाब किनारे बकरी चरा रहा था, तभी तालाब के नजदीक अजगर साँप ने बकरी को अपना शिकार बना लिया और घास चर रही बकरी को जैसे ही अजगर ने पकड़ा तो जानवर चरा रहे सुमित ने अजगर को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने शुरू कर दिया जिसे सुनकर उपस्थित स्थानीय सभी लोग मौके में इक्कठा हो गए। काफी मेहनत करने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अजगर से बकरी को छुड़ा लिया गया लेकिन तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी। गांव में अजगर निकने से दहशत का माहौल बना हुआ है। वही अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी गयी लेकिन मौके में कोई भी विभागीय अधिकारी नही पंहुचा। वन विभाग की इस लापरवाही के चलते अजगर मौके से भागने में कामयाब हो गया।
टिप्पणियाँ