लाइनमैन व उसके सहयोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
लाइनमैन व उसके सहयोगी के खिलाफ एफआईआर  दर्ज

संवाददाता।असोथर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर कौहन में दो दिन पहले बिजली के पोल में चढ़ कर तार जोड़ रहे हरिपाल उम्र 45 वर्ष की दर्दनाक मौत हुई थी। 
घटना में विद्युत उपकेंद्र असोथर के लाइनमैन किशोर निषाद निवासी सांवल डेरा जरौली रमेश पासवान निवासी कंसापुर को नामजद किया गया है मृतक के भाई छत्रपाल की तहरीर पर वीएनएस की धारा 106(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है
 रामनगर कौहन निवासी  हरिपाल पुत्र मतुवा गौतम मामूली रुपए लेकर बिजली का फाल्ट बनाया करता था आप्रशिक्षित मिस्त्री था बगैर शेप्टी के बिजली के पोल में चढ़ कर तार जोड़ने में झिझक नहीं थी शनिवार को असोथर विद्युत उपकेंद्र के जरौली फीडर से रामनगर कौहन कंसापुर को जाने वाली विद्युत लाइन का तार टूट गया था जिसे जोड़ने के लिए हरिपाल और कंसापुर निवासी रमेश पासवान ने किसोर लाइनमैन से शट डाउन के लिए फोन से बात किये थे शट डाउन नहीं हुआ और हरिपाल को पोल में चढ़ा दिया करेंट कि चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी थी घटना होते ही उसका साथी रमेश पासवान पुत्र रजवा निवासी कंसापुर मौके से खिसक गया था मृतक के भाई छत्रपाल ने आरोप लगाया है कि किसोर और रमेश के कहने से भाई पोल में चढ़ा था किशोर ने शट डाउन नहीं दिया जिससे भाई की जान चली गई मृतक सगे चार भाई थे छः वर्ष पूर्व छोटे भाई विजय की मौत हो गई थी मां का साया बचपन में ही उठ गया था एक साल पहले पिता भी चल बसे थे मृतक अविवाहित था छोटे भाई छत्रपाल के साथ ही रहता था  भाई जगत पाल परदेश में परिवार सहित रहते है दस वर्ष पहले रामनगर कौहन के राजेंद्र सिंह के लड़के ननकवा की भी मौत पोल में तार जोड़ने से हुई थी इस दूसरी घटना से लोग हैरान हैं,जेई जितेंद्र पाल का कहना हे कि हरिपाल का विभाग से कोई लेना देना नहीं है किसके कहने से तार जोड़ रहा था इसकी जानकारी नहीं है थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके आगे कि कार्रवाई जारी है।
टिप्पणियाँ