विकास भवन मेें जल संरक्षण के सम्बन्ध में हुई बैठक
बाँदा । मुख्य विकास अधिकारी बाँदा वेद प्रकाश मौर्य एवं पद्म उमाशंकर पाण्डेय की उपस्थिति में विकास भवन मेें जल संरक्षण के सम्बन्ध में हुई बैठक सम्पन्न।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जल संरक्षण के अन्तर्गत गत वर्षों एवं इस वर्ष 2024-25 में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि अधिकारी, उद्यान एवं भूगर्भ जल अधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्माण किये गये तालाबों, चेकडैम, मेडबन्दी तथा खेत-तालाब योजना के अन्तर्गत खोदे गये तालाबों एवं आरटीजन बेल केे सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि अटल भूजल योजना के अन्तर्गत इस वर्ष तीन विकास खण्डों में 11 तालाबों का निर्माण किया गया है तथा इसके साथ अन्य 18 तालाबों का भी निर्माण वर्षा जल संचयन हेतु किया गया है। वर्षा जल संचयन हेतु 95 ग्राम पंचायतों में रैनवाटर हार्वेेस्टिंग सिस्टम भी लगाये गये हैं। जनपद के अतर्रा, घनसौर, महुआ सहित अन्य स्थानों में 6 आरटीजन बेल भी जल संरक्षण हेतु बनाये गये हैं।
बैठक में उद्यान विभाग द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 8800 हे0 क्षेत्रफल आच्छादित किया गया है तथा सब्जी एवं फल उत्पादन के क्षेत्र में भी लगभग 600कु0 उत्पादन किसानों द्वारा किया जा रहा है। भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा विगत 10 वर्षों में 4671 खेत-तालाब खोदे गये हैं। बैठक में पद्म श्री उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि जल संरक्षण के क्षेत्र में जनपद में बेहतर कार्य किये गये हैं। उन्होंने जल संरक्षण के प्रति निरन्तर कार्य करने के साथ ही जल संचयन हेतु जागरूकता लाने के लिए ग्रामों में चैपाल आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने जल संरक्षण हेतु तालाबों में मत्स्य पालन एवं सिंघाडे का उत्पादन किये जाने पर भी जोर दिया। वर्षा जल संरक्षण के लिए जनपद में बृहद वृक्षारोपण किया गया है। जनपद मेें मेडबन्दी, पोखरों-तालाबों का निर्माण, चेकडैम, वृक्षारोपण एवं रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाने हेतु गतवर्ष में 1.35 मी0 भूगर्भ जल स्तर में वृद्धि हुई है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकीय, जिला उद्यान अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।