जिला दिव्यांगता समिति की संपन्न हुई बैठक
बाँदा - जिलाधिकारी नगेेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्टेट में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने दिव्यांग पेंशन एवं कृतिम अंग सहायक उपकरणों की समीक्षा करते हुए, दिव्यांगजनों की पेंशन को आधार कार्ड के अनुसार दिलाये जाने हेतु आधार कार्डों के केवाईसी बैंको से कराये जाने के सम्बन्ध में लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये। कृतिम अंग सहायक उपकरण के अन्तर्गत चिन्हित दिव्यांगो को सहायक उपकरण दिये जाने हेतु माग किये जाने के निर्देश जिला दिव्यांगजन अधिकारी को दिये। दुकान निर्माण एवं संचालन योजना के अन्तर्गत दिव्यांगो को दुकान संचालन हेतु 10 हजार के वित्तीय ऋण की सुविधा में 2500 रूपये अनुदान तथा शेष धनराशि पर 4 प्रतिशत की दर से दिये जाने तथा दुकान निर्माण हेतु रूपये 20 हजार की धनराशि में 5 हजार रूपये अनुदान दिये जाने हेतु पात्र गरीबी रेखा के नीचे दिव्यांगो को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पाॅच वर्ष तक के मूक बधिर छोटे बच्चों का इलाज कराये जाने हेतु उन्हें चिन्हित कर योजना से लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिये।
दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की समीक्षा में बताया गया कि इस योजना में 40 प्रतिशत दिव्यांगता पर युवक को 15 हजार रूपये तथा युवती को 20 हजार रूपये अनुदान दिया जाता है। इसके साथ ही स्त्री एवं पुरूष दोनों के दिव्यांग होने पर शादी करने हेतु 35 हजार रूपये की धनराशि दी जाती है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी आॅनलाइन https://divyangjan.upsdc.gov.in/पर आवेदन कर कार्यालय में जमा करना होगा। उन्होंने योजना के अन्तर्गत चिन्हित दो लाभार्थियों को शीघ्र योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी दिव्यांगो के लिए सरकारी सुविधाओं को सरलीकरण के उद्देश्य से फैमिली आईडी सभी अवशेष दिव्यांगो की शीघ्र बनवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिये जाने तथा निःशुल्क यात्रा की सुविधा हेतु यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत 12718 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये जा चुके हैं। उन्होंने निर्माणाधीन नवीन मूक बधिर विद्यालय के लिए स्टाफ, फर्नीचर एवं उपकरण की मांग का प्रस्ताव भेजेे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अंध विद्यालय महोखर के बच्चों की शिक्षा हेतु डीजी सेट तथा स्मार्ट फोन की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजे जाने तथा खेल के मैदान को मिट्टी डलाकर समतल कराये जाने के सम्बन्ध में वीडीओ को निर्देश दिये। बैठक में अपर जिला जज श्री श्रीपाल सिंह ने दिव्यांगजनों को मुफ्त कानूनी सहायता दिलाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री अभिषेक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, रेड क्रास सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सम्बन्धित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।