ठाकुर युवराज सिंह महाविद्यालय में एड्स की रोकथाम के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के मार्गदर्शन में एवं जनकल्याण महासमिति फतेहपुर द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना अंतर्गत इंटेंसिफाइड कैंपेन "4 की बात "के अंतर्गत एचआईवी/एड्स की रोकथाम तथा जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय फतेहपुर में प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें परियोजना प्रबंधक अजय सिंह चौहान के द्वारा एचआईवी से बचाव हेतु परियोजना द्वारा किये जा रहे कार्यों पर विस्तृत जानकारी देते हुए युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु चर्चा की गई। आई सी टी सी काउंसलर अतुल जायसवाल द्वारा HIV/AIDS की 4 की बात कार्यक्रम कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का के तहत HIV/AIDS तथा TB के कारण व बचाव पर विद्यार्थियों को पूरी जानकारी दी गई तथा उनके प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट भी किया गया तथा पीपीटीसी काउंसलर नीतू यादव द्वारा STI,RTI,HB,HC बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा स्वच्छता एवं पोषण तथा विद्यार्थियों की दिनचर्या पर प्रश्नोत्तरी करते हुए जानकारी दी गई तथा HIV/AIDS के प्रति गलत धारणाओं एवम् कंडोम की उपयोगिता को लेकर भी जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपने संयम नियम एवं खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा योग ,शारीरिक व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर सत्यदेव ,माया देवी,मोनिका देवी सहित स्टाफ उपस्थित रहा ।