11 नवंबर तक बाँदा पहुंचेगी डी.ए.पी. उर्वरक की रैंक
बाँदा, जनपद में खाद की कमी को लेकर, किसनो की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी बांदा के द्वारा किसान भाइयों के लिए एक सूचना जारी की गई है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जनपद बांदा राजेश कुमार ने बताया है कि जनपद बांदा के समस्त किसान भाईयों को सूचित करना है कि डी०ए०पी० उर्वरक की रैंक पारादीप उड़ीसा से चल कर बांदा रैंक प्वाइंट पर दिनांक 11 नवम्बर 2024 को लगने की सम्भावना है। जिससे सीधे रैंक प्वाइंट से सहकारी समितियों में इफकों डीएपी का प्रेषण किया जायेगा और सहकारी समितियों से दिनांक 12 नवम्बर 2024 से डीएपी उर्वरक वितरण प्रारम्भ हो जायेगा। जिलाधिकारी के द्वारा रेलवे डी०आर०एम० झॉसी मण्डल एंव बांदा रेलवे के उच्च अधिकारियों से लगातार सम्पर्क करके रैंक आने की सूचना ली जा रही है और शासन स्तर से रैक को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात की गयी है, जिसके क्रम में डीएपी की रैंक दिनांक 11 नवम्बर 2024 को उपलब्ध होते ही वितरण नियमानुसार किया जायेगा। जनपद की समस्त सहकारी समितियों में नैनों डीएपी 500 मि0ली0 की बोतल उपलब्ध है जिसके साथ दिये गये प्रयोग विधि के अनुसार गेंहूँ बीज का शोधन करके किसाना गेंहूँ व दलहन की बुआई कर सकते है।