रंजिश को लेकर दबंगो ने दम्पत्ति समेत पुत्री को पीटा
-----------------------------------------------
रंजिश को लेकर दबंगो ने दम्पत्ति समेत पुत्री को पीटा
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरी में रविवार की दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने दम्पत्ति सहित पुत्री को लाठी डन्डो से पीट-पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं घायल पीडित के अन्य परिजन सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल से मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुये न्याय की गुहार लगायी है। 
जानकारी के अनुसार कनेरी गांव निवासी स्व0 मोती का 50 वर्षीय पुत्र महेन्द्र पाल व उसकी 47 वर्षीय पत्नी सिया देवी एवं 22 वर्षीय पुत्री अन्जना देवी को गांव के ही दबंग रामबरन मोहित पुत्रगण रामआसरे, रामराज पुत्र मिठाई लाल एवं ननकई का पुत्र पुत्तू तथा रामआसरे का दामाद देशराज ने घर में घुसकर लाठी डन्डो से दम्पत्ति व पुत्री को पीट-पीटकर घायल कर दिया। धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये। उधर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पुत्री अंजना देवी ने बताया कि चार दिन पूर्व उसका छोटा भाई बाहर खेल रहा था तभी पडोसी रामआसरे पुत्री को खरोच लग गयी जिस पर वाद विवाद हो गया। मामला चौकी तक पहुंच गया जहां समझौता होने के बाद दोनो पक्ष घर वापस आ गये। अंजना देवी ने बताया कि उसी खुन्नस को लेकर रविवार की दोपहर रामबरन व मोहित घर आ गये और बुरी नियत से उसका हाथ पकड कर खीचने लगे तभी आटा पिसा कर आये पिता ने विरोध किया तो उन पर लाठी डन्डो हमला कर दिया। तभी बीच बचाव करने पहुंची मां सिया देवी व मुझे भी हमलावरों ने पीट दिया। जिससे पिता व मां को गंभीर चोटे आई है जिन्हे उपचार के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुत्री ने बताया कि वह परिवार के अन्य सदस्यों साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच प्रार्थना पत्र आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की गुहार लगायी है। उसने बताया कि पुलिस अध्ीक्षक ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। 
-------------------------------------------
ट्रेन से कटकर अधेड की मौत 
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदों के समीप बीती रात रेलवे लाइन पार करते समय 50 वर्षीय किसान की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। 
जानकारी के हरदो गांव निवासी स्व0 रामस्वारूप सिंह का पुत्र सुरेन्द्र सिंह बीती रात खेतो में काम कर घर वापस आ रहा था। तभी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
अलग-अलग सडक हादसों में कई घायल, पिता पुत्र रिफर
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसों के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सांतो धरमपुर गांव निवासी शिवमोहन साहू का 38 वर्षीय पुत्री रमेश साहू अपनी 36 वर्षीय पत्नी सीता साहू 8 वर्षीय पुत्र प्रतीक साहू व 9 वर्षीय पुत्री खुशी साहू के साथ बाइक से रिश्तेदारी के में बाइक से जा रहा था जैसे यह लोग थाने के मीरपुर गांव के पास पहुंचे तभी थाने के जानीपुर गांव निवासी प्रभु का 22 वर्षीय पुत्र धनराज बाइक लेकर आ रहा था। तभी बाइकों में भिडन्त हो गयी जिससे सभी लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची सरकार एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने रमेश साहू व पुत्र प्रतीक साहू की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिए रिफर कर दिया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव निवासी हरपाल का 28 वर्षीय पुत्र राकेश बाइक लेकर जा रहा था तभी गांव में ही अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। उधर सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास निवासी श्रवण कुमार की 16 वर्षीय पुत्री प्रतिभा एवं लल्लन सिंह निवासी बेनी हरसिंहपुर थाना मलवां की पुत्री अर्पिता 11 वर्ष व स्मिता 8 वर्ष बचपन से ही लखनऊ बाईपास में रहती है रविवार की शाम तीन बहने पैदल अटल बिहारी पार्क जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैंकर की टक्कर लग जाने से तीनो लोग घायल हो गये। जबकि राधानगर थाना क्षेत्र के टीसी गांव निवासी स्व0 रामचरन का 70 वर्षीय पुत्र सुखई अपने घर के दरवाजे पर खडा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। उधर सूचना पाकर मौके में सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
---------------------------------------------
युवती ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मे सोमवार की सुबह मामूली विवाद के चलते 22 वर्षीय युवती ने फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार पटेल नगर निवासी शिवशंकर की पत्नी सीता देवी मामूल विवाद के चलते फिनायल पी लिया। हालत बिगडने के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
----------------------------------------------
टिप्पणियाँ