अपशब्द बोलने का विरोध करने पर अधेड़ महिला को गंभीर रूप से किया घायल, पुलिस को दी गई सूचना
------- पुलिस ने कराया मेडिकल शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर
अपशब्द बोलने का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया इतना ही नहीं महिला की दो पुत्री ने बचाव करने की कोशिश की तो उनको भी मामूली चोट लगी
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव में प्रेमा देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रामकुमार के साथ गांव के गया प्रसाद और उनके घर की महिलाओं ने अपशब्द बोलने के विरोध में मारपीट कर घायल कर दिया। घायल प्रेमा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया रविवार की रात करीब 11:00 बजे घायल महिला के परिजनों ने कोतवाली बिंदकी पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में घायल महिला प्रेमा देवी की पुत्री संतोषी देवी तथा राधा देवी ने बताया कि गांव में एक शादी कार्यक्रम था गांव से बारात गई थी। हमारे परिवार के भी पुरुष सदस्य बारात में गए थे इधर गांव का गया प्रसाद हमारी मां प्रेमा देवी को अपशब्द बोलने लगा जिस पर मां ने विरोध किया तो उनके सिर पर फावड़ा मारकर घायल कर दिया जब हम दोनों लोगों ने बचाने कोशिश की तो हमें भी मामूली चोट लगी वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।