अवैध गांजे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध गांजे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार 


बांदा। थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा अवैध गांजे के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 24 किलो 430 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 12 नवम्बर 2024 को थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा अवैध गांजे के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों 01.कमलेश कुमार त्रिपाठी पुत्र माताप्रसाद त्रिपाठी 02. अमर कुशवाहा पुत्र किशोरी कुशवाहा 03. शिवकरन उर्फ शिवम पुत्र भगवानदीन कुशवाहा तथा 04. निर्भय प्रताप सिंह पुत्र विजय करण सिंह को बंशीपुर मोड़ के पास बहद ग्राम दुरेड़ी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 24 किलो 430 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है । इस सम्बन्ध में थाना मटौन्ध में मु0अ0सं0 171/24 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
टिप्पणियाँ