हाईवे पर ट्रेलर में घुसी बारातियों से भरी बस, चार की मौत
हाईवे पर ट्रेलर में घुसी बारातियों से भरी बस, चार की मौत

हादसे में आठ यात्री गंभीर घायल, पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

प्रयागराज से नोएडा बारात लेकर जाते समय हुआ हादसा

फतेहपुर। प्रयागराज जनपद के मुंडेरा से बारातियों को लेकर नोएडा जनपद जा रही एक निजी बस कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। जिसमें चार बारातियों की जहां मौत हो गई वहीं आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। तत्पश्चात क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को हाईवे से हटवाया। तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के थाना धूमनगंज विष्णुपुर कॉलोनी निवासी नरेंद्र के पुत्र मनजीत की बारात गाजियाबाद सेक्टर 25 नोएडा जा रही थी। बुधवार की सुबह बारातियों से भरी निजी बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र पहुंची तभी हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में जनपद प्रयागराज के मुंडेरा निवासी सरोज सिंह (40), शशिकांत का पुत्र आदित्य (8), आमोद की पुत्री कोमल उर्फ कुमकुम (19) की मौत हो गई। हादसे में आलोक पुत्र नरेन्द्र कुमार सिंह (34), सुषमा पुत्री आमोद (27), श्वेता सिंह पत्नी शशीकांत (30), काजल पुत्री सुरेश सिंह, डिंपल पुत्री आमोद (22), रोशन पुत्र रामेश्वर (28), मनोरमा पत्नी नरेन्द्र कुमार सिंह (50) वर्ष एवं पवन पुत्र श्रीमन मिश्रा (24) घायल हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को बस से निकलवाकर उपचार हेतु गोपालगंज सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सक ने सभी की हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां सभी घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। जिसमें मनोरमा व रोशन की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जबकि पवन के परिजन उसे लेकर प्रयागराज चले गए। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हाईवे से हटवाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
----------------------------------------------------------------------------------
जहर खा युवती ने दी जान
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर खुर्द में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए खागा हरदो अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर खुर्द गांव निवासी मनोज कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने मंगलवार की शाम संदिग्ध अवस्था में जहर खा लिया। कुछ समय बाद उसकी हालत बिगडने लगी तब परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए हरदो सीएससी लाए। जहां ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका का भाई अशोक कुमार ने अपनी बहन की ससुराली जनो पर कोई आरोप नहीं लगया।
----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट आकर महिला की मौत
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत मंगलवार की शाम हैण्ड पाइप में पानी भरते समय बगल में लगा बिजली के पोल मे उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार असोथर निवासी रामचन्द्र मौर्य की पत्नी शकुन्तला देवी घर के बाहर लगे हैण्ड पाइप में बुधवार की शाम पांच पानी भर रही थी। बगल में बिजली के पोल में उतर रहे करन्ट की चपेट आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सडक हादसों से आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुए सड़क हादसो के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के बुधरा गांव निवासी भारत का 18 वर्षीय पुत्र संदीप, अशोक का 25 वर्षीय पुत्र बीरू व कमलेश का 16 वर्षीय पुत्र अजीत बुधवार की शाम बाइक से थाना के शाहपुर गांव के गये थे। वापस लौटते समय बाइक जैसे ही नरौेेेली चौराहा के समीप मोड पर पहुंची। तभी अनियंत्रित होकर बाइक पेड से जा टकरायी। जिससे तीनों घायल हो गये इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी राजबहादुर का 40 वर्षीय पुत्र सूरज बुधवार की सुबह बाइक से मलवां कस्बा आ रहा था जब वह सौंरा समीप एनएच 2 में पहुंचा। तभी सडक पा कर रहे कुत्ते से टकराकर बाइक गिर जाने से घालय हो गया जबकि गाजीपुर थाना के बडागांव मछरिया निवासी शिवसागर का 48 वर्षीय पुत्र सन्तोष गांव के ही संजय पुत्र कल्लू के ई-रिक्शे के बैठ कर किसी काम से जा रहा था। जब ई-रिक्शा बहुआ रोड मोहम्मदपुर चौराहे समीप पहुंचा तभी विपरित दिशा आ रहे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा टक्कर मार दिया। जिससे दोनो घालय हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
पंखे में करंट उतरने से युवक की मौत

फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के किशनपुर चौकी अंतर्गत अजरौली गांव में बीती रात बिजली का करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।
अजरौली गांव निवासी विशाल केसरवानी (25) पुत्र फूल चंद्र केसरवानी बीती देर शाम टेबल फैन लग रहा था तभी अचानक पंखे में करंट उतर आया नंगे पैर होने के कारण करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे। स्थिति गंभीर होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। मंझनपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ