शिवनंदन पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के पगार का मामला पहुंचा लेबर कोर्ट
फतेहपुर।जिंदपुर दसवां मील के निजी विद्यालय शिवनंदन पाल के प्रबंधक ने अपने प्रधानाचार्य को तीन साल से पगार नहीं दिया है तनख्वाह का भुगतान नहीं करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है प्रबंधक के खिलाफ प्रधानाचार्य ने मोर्चा खोल दिया है लेबर कोर्ट में गुहार लगाई है पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों कि चौखट के बाद मामला अब श्रम कोर्ट में पहुंच गया है करोना काल में विद्यालय कि दसा दैयनीय हो गई थी विद्यालय बंद होने कि कगार पर था तब प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार तिवारी ने चार साल की लगन मेहनत से विद्यालय को मुकाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जब विद्यालय बेहतरी से चलने लगा तो प्रबंधक ने षड्यंत्र करना शुरू कर दिया और पगार के नाम पर हजार पांच सौ रुपए देकर टरकाता रहा कभी पूरी सैलरी नहीं दिया
ललौली थाना क्षेत्र के गांव जिंदपुर में संचालित है शिवनंदन पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिसका विवाद और गहराता जा रहा है पुलिस और विभागीय अधिकारीयों से शिकायत मिन्नत के बाद भी प्रधानाचार्य को पगार के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिली प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार तिवारी ने प्रबंधक रामजनम सिंह उर्फ राज्जन सिंह के ऊपर आरोप लगाया है कि सत्र 2021,22 से 2024 तक के निर्धारित मानदेय का भुगतान नहीं किया गया आय व्यय के लेखा जोखा का बहाना बना कर पारिश्रमिक हजम करने का प्रयास किया जा रहा है अभी तक मेहनताना नहीं मिला प्रधानाचार्य ने लेबर कोर्ट में याचिका दायर किया है कोर्ट ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर पक्षकारों को नोटिस भी जारी कर दिया है ।