अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक बने सुभाष त्रिपाठी(शुभ)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक बने सुभाष त्रिपाठी(शुभ)



बांदा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है । जो ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र से छात्रहितों एवं राष्ट्रभाव से युवाओं के विकास के लिए निरन्तर सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों को आयोजित करता है इसी के तहत आज विद्यार्थी परिषद बाँदा में एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया । जिसमें सुभाष त्रिपाठी(शुभ) को एक बार पुनः तहसील संयोजक का कार्यभार सौंपा गया इस मौके पर बांदा विभाग कि विभाग प्रमुख डॉ विज्ञा मिश्रा जी, जिला प्रमुख डॉ आशुतोष राय,, जिला संयोजक गोविंद तिवारी विभाग संगठन मंत्री शिवम् पांडे, विभाग सह प्रमुख डॉ अशोक सिंह परिहार, बांदा विभाग संयोजक नितीश निगम,जिला सह संयोजक आशीष पांडे,नगर अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र बाजपेई,नगर मंत्री कार्तिकेय, नगर सोशल मीडिया संयोजक राज द्विवेदी सहित समस्त सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें
टिप्पणियाँ