बाईपास का निर्माण कार्य धीमा होने के कारण कच्ची पुराई में हुआ दलदल
बाईपास का निर्माण कार्य धीमा होने के कारण कच्ची पुराई में हुआ दलदल

14 वर्ष से पड़ा है अधूरा लोगों में नाराजगी

बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी कस्बे का लगभग 5 किलोमीटर का लंबा बाईपास वर्ष 2010-11 में बना प्रारंभ हुआ था लेकिन 14 वर्ष बाद भी बाईपास पूरा नहीं बन पाया। क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी के काफी प्रयास के बाद अधूरे बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा लापरवाही करने के कारण काम धीमी गति से हो रहा है जिसका नतीजा की कच्ची पूराई मे वे मौसम बारिश के कारण दलदल हो गया है। 
बताते चले की बिंदकी बाईपास का निर्माण का वर्ष 2010 -11 में यानी लगभग 14 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था जिसमें सैकड़ो किसाने की जमीन सरकार द्वारा ली गई थी लेकिन कुछ स्थानों पर मुआवजे को लेकर किसानो और सरकार के बीच मामला नहीं बन पाया था जिसके चलते काफी दिनों तक बाईपास अधूरा पड़ा रहा लेकिन क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी के अथक प्रयास के बाद जो किसान रह गए थे उनकी जमीन भी सरकार द्वारा उचित मुआवजा देकर लिया गया इसके बाद काम प्रारंभ हुआ लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा बहुत धीमी गति से काम कराया जा रहा है जिस स्थान पर पहले से बाईपास का निर्माण हो चुका था उसी स्थान पर निर्माण कार्य हल्का-हल्का किया गया गिट्टी डाली गई और रोलर चलाया गया लेकिन जिस स्थान पर कच्चा था वहां केवल समतल कर छोड़ दिया गया लोगों को आशंका थी कि यदि कच्ची बुराई में जहां जमीन समतल हो चुकी है यदि बारिश हो जाएगी तो काम बंद हो जाएगा और जो आशंका थी वही सिद्ध हुई बे मौसम बारिश के कारण कच्ची पुराई वाले स्थान में दलदल हो गया है बुधवार की शाम  तक आवागमन प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार अधूरे बाईपास को इस महीने के अंत तक पूरी तरह से बन जाना चाहिए था लेकिन लापरवाही के कारण कच्चे मार्ग में बोल्डर तक नहीं पड़ा वरना आवागमन बाधित न होता और बाईपास का निर्माण कार्य चलता रहता लोगों में इस बात की आशंका थी कि यदि वे मौसम बारिश हो गई तो बाईपास का निर्माण कार्य बाधित हो जाएगा और जिस बात की आशंका थी वही बात हो गई बारिश हुई निर्माण कार्य बंद हो गया और कच्ची पुराई में दलदल भर गया इसके लिए एक बार फिर मार्ग का समतलीकरण कराना पड़ेगा तभी बोल्डर डालकर आगे काम शुरू हो पाएगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र