आशा एवं संगनी आंगनबाडी कार्यकत्रियों की चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किया जाए - डीएम
आशा एवं संगनी आंगनबाडी कार्यकत्रियों की चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किया जाए - डीएम 

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 


बांदा। जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक में रिक्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों की चयन प्रक्रिया को पूर्ण किये जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। उन्होंने हर आंगनबाडी केन्द्र पर एमडीएम पंजिका बनाये जाने तथा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को नियमित रूप से पोषाहार वितरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पोषण टैकर एप में आधार सत्यापन कराये जाने तथा सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लेकर चार्ट तैयार कराये जाने के निर्देश मुख्य सेविकाओं को दिये। उन्होंने सभी ब्लाकों में आंगनबाडी कार्यकत्रियों का पोषण टैकर एप व अन्य कार्यों के सम्पादन हेतु प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश डीपीओ को दिये। उन्होंने अवशेष आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण किये जाने हेतु भूमि का चयन राजस्व विभाग से कराकर शीघ्र प्रस्ताव दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अवशेष आंगनबाडी केन्द्रों में शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्र खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों में विद्युतीकरण का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आशाओं एवं आशा संगनी की चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराये जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आशाओं एवं आशा संगनी की चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का मेडिकल काॅलेज एवं महिला चिकित्सालय में अवशेष भुगतान को शत् प्रतिशत रूप से कराये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिये।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र