नगर पंचायत,उप चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशीयों ने कराया नामांन
नगर पंचायत,उप चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए  प्रत्याशीयों ने कराया नामांन

बाँदा। जनपद के कस्बा बबेरू नगर पंचायत,उप चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बड़े ही गर्मजोशी के साथ भाजपा प्रत्याशी डाक्टर विवेकानंद गुप्ता ने कराया नामांकन। वही रामनरेश मिश्रा उर्फ रज्जू भैया ने भी कांग्रेस से समर्पित प्रत्याशी का बड़े ही गर्म जोशी के साथ नामांकन कराया गया। एवम साथ ही भीम आर्मी पार्टी से फुल्लन सोनी व निर्दलीय प्रत्याशी रामफल त्यागी एवम अवधेश दिनकर ने भी आज नामांकन पर्चा भरकर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है।
वही प्रत्याशियों ने नामांकन करवाते ही अपनी -अपनी बातों से जनता को रिझाने सहित अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से चुनावी वादे भी शुरू कर दिए है। भाजपा प्रत्याशी के साथ नामांकन में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी  एवं जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद सहित नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा व  जिला पंचायत सुनील पटेल सहित ज्यादा संख्या में पदाधिकारी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ