अपर ज़िला जज ने खिलाड़ियों किया उत्साह वर्धन टॉस करा कर मैच की कराई शुरुआत
अपर ज़िला जज ने खिलाड़ियों किया उत्साह वर्धन टॉस करा कर मैच की कराई शुरुआत 


बांदा। क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आज बांदा क्रिकेट लीग ( लिटिल चैंप) का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा में हुआ। मुख्य अतिथि अपर ज़िला जज छोटे लाल यादव द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके और टॉस करा कर मैच की शुरुआत कराई गई, पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल चैंप बांदा हीरोज ने 20 ओवरों में 6 विकेट खो कर 140 रन का स्कोर खड़ा किया , जवाब में लिटिल चैंप बांदा किंग्स ने 18 ओवर एक गेंद में 4 विकेट खो कर लक्ष्य को पूरा कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल की। मैच में  55 नॉटआउट, कृष्णा सिंह ने 24 गेंद में 46 रन बना कर अपनी टीम को विजय दिलाई। लिटिल चैंप हीरोज की तरफ से कनिष्क अरुण ने 29 गेंद में 35, गौरव  ने 25 गेंद में 28 रन बनाए। कृष्णा सिंह को 46 रन और एक विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमौली भारद्वाज , सीनियर खिलाड़ी अनिल अवस्थी, क्रीड़ा सचिव राममिलन गुप्ता, स्पोर्ट्स स्टेडियम के कोच शिवप्रताप सिंह, पुष्करदिवेदी प्रदीप गुप्ता, संदीप नामदेव, मोहम्मद अहमद, करण सिंह, सुनील सक्सेना,नवीन प्रकाश , मोहित सिंह, मनोज मिश्रा, अजय कुमार, दीपांक मेहरा, विनय श्रीवास्तव अबरार फारूकी और स्कंद भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र