अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का किया गया आयोजन
फतेहपुर।अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे पेंशनर संघ के पदाधिकारी, समस्त विभागो के पेंशनर एवं कार्यालय अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। पेंशनरों द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समन्वयक वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार पाण्डेय को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।
पेंशनर दिवस में पेंशनरों द्वारा उठाए गए बिंदुओ को सुना गया और उनके निस्तारण की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। प्रमुख रूप से बेसिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष राशिद अहमद ने राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ एवं छठे वेतन आयोग के बकाए का भुगतान की मांग रखी। सिविल पेंशनर संघ के अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव ने अनुरोध किया की पेंशनरों से सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। अपर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनर श्री रशीद अहमद, कालीशंकर श्रीवास्तव एवं मूलचंद्र सैनी आदि को शाल,माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान 25 पेंशनरों के पंडित दीनदयाल कैशलेश योजना के कार्ड बनाए गए एवं कार्यक्रम में आए हुए पेंशनर का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ परीक्षण भी किया गया। इस मौके पर एसीएमओ, प्रभागीय निदेशक वन, क्षेत्राधिकारी पुलिस, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त कोषागार कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।