पल्स पोलियो महाअभियान का पार्षद ने किया शुभारंभ
पल्स पोलियो महाअभियान का पार्षद ने किया शुभारंभ 


नन्हे नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाएं, ताकि बच्चों को पोलियो से बचाया जा सके। पार्षद योगेन्द्र शर्मा 


नौबस्ता वार्ड 65 दामोदर नगर के सर बीपी पब्लिक स्कूल में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद योगेन्द्र शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया इस मौके पर पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के अभियानों के माध्यम से पोलियो जैसी बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने में सफलता प्राप्त की जा सकती है। मुख्य अतिथि पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने स्कूली छात्र छात्राओं के साथ "हम हैं पोलियो के सिपाही, अब न होगी पोलियो से तबाही", "दो बूंद दवा पिलाओ, बच्चों की जिन्दगी खुशहाल बनाओ" जैसे नारों से लोगों को पोलियो से बचाव के लिए जागरूक किया। इन नारों के साथ रैली ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें पोलियो बूथों पर अपने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए प्रेरित किया। पार्षद योगेन्द्र शर्मा के मुताबिक पोलियो कैम्प का उद्देश्य पोलियो उन्मूलन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए प्रेरित करना था। श्री शर्मा ने अपील करते हुए कहा की कि सभी माता-पिता अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर लेकर जाएं और उन्हें पोलियो रोधी दवा पिलाएं, ताकि बच्चों को पोलियो से बचाया जा सके और इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह राजीव गुप्ता रितेश श्रीवास्तव अर्चना मिश्रा अमित तिवारी नरेंद्र शर्मा हरिओम भदौरिया सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र