महाकुंभ तैयारी को लेकर डीएम व एसपी के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई संबंध
फतेहपुर।प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत जनपद की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु जनपद में चिन्हित स्थानों में पार्किंग, विद्युत, पेय जल, अलाव, कम्बल, शौचालय, साफ सफाई, वेंडिंग जोन, चिकित्सा आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने साथ ही इसका नक्शा भी बनवाया जाय के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर ले साथ ही संबंधित क्षेत्र यदि नगर में आता है तो ईओ यदि ग्रामीण में आता है तो डीपीआरओ एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी भी निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने तहसील क्षेत्र के कानपुर–प्रयागराज मार्ग/ डायवर्जन मार्ग का भ्रमण कर स्थलीय जायजा ले और जो कमियां हो उन्हें ठीक करा लें एवं संबंधित कार्यदाई संस्थाएं भी निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार साइनेज/ब्लिंकेज लाइट/रूट डायवर्जन/ठहराव वाले चिन्हित स्थान से पूर्व साइनेज बोर्ड आदि लगवाए यदि मरम्मत की आवश्यकता है तो जल्द से जल्द करा ले और यदि नेशनल हाईवे में पड़ने वाले ओवरब्रिज/अंडरपास /चिन्हित स्थानों में यदि प्रकाश व्यवस्था सही नहीं है तो जल्द से जल्द निरीक्षण कर सही करा ले। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि मुख्य मार्ग व डायवर्जन मार्ग में सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं की दुरुस्त रखे। महाकुम्भ मेला में यातायात व परिवहन व्यवस्था पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक व एआरटीओ तैयारी कर ले एवं वाहनों की पार्किंग मार्ग के किनारे नहीं होने दे का विशेष ध्यान रखें। रोडवेज बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में एक हेल्प डेस्क लगाई जाय जिसमें महाकुम्भ मेला की बेसिक सूचना श्रद्धालुओं को दी जा सके। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि मेंन मार्गों एवं डायवर्जन वाले मार्गों में पड़ने वाले पेट्रोल पम्प स्वामियों से समन्वय बनाकर पर्याप्त डीजल/पेट्रोल की व्यवस्था कर ले साथ ही अग्निशमन संबंधी यंत्र, शौचालय साफ सुथरा रहे, साथ ही स्थान चिन्हित करते हुए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी बिन्दकी, सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एआरटीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी , ईओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।