सेना सहित पुलिस की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थियों का हुआ निशुल्क मेडिकल चेकअप
सेना सहित पुलिस की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थियों का हुआ निशुल्क मेडिकल चेकअप


कानपुर डिफेन्स फिजिकल एकेडमी में छात्र छात्राओं एवं सेना सहित पुलिस की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थियों का निशुल्क मेडिकल जांच कैंप आयोजित किया गया। शुभारंभ डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने बताया कि एकेडमी में कुलवंती हॉस्पिटल एवं पालीवाल क्लीनिक तथा आर्मी टीम के द्वारा तकरीबन 500 बच्चो की निशुल्क जांचे की गई। मेडिकल कैंप में बॉडी चेकअप बीपी शुगर ब्लड प्रेशर सहित पूरे शरीर का चेकअप किया गया। डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने बताया कि कानपुर डिफेन्स फिजिकल एकेडमी उत्तर प्रदेश की सबसे तेज सर्वोत्तम शिक्षण संस्थान है। जहा अभी तक तकरीबन 10 हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरी पाकर नाम रोशन किया है। श्री शुक्ला के मुताबिक इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड में भी छात्र छात्राएं सुबह सवेरे ग्राउंड पर आकर अभ्यास करते है। उन्होंने बताया की शिक्षा की जड़ कड़वी है परंतु उसके फल मीठे हैं जितना कठिन संघर्ष होगा जीत भी उतनी ही शानदार होगी। आपके जीवन में जितने संघर्ष होगे आप उतने ही चमकदार प्रदर्शन कर सकेगे। मेडिकल कैंप में छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के जोरदार नारे लगाकर जोश भरने का कार्य किया। इस मौके पर मुख्य रूप से डायरेक्टर सौरभ शुक्ला विपिन यादव आदित्य शुक्ला तृप्ती तिवारी राजू बॉक्सर तथा मेडिकल चेकअप डा रीना सचान रवि दिव्या ने किया। समापन डायरेक्टर सौरभ शुक्ला के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट कर किया गया।
टिप्पणियाँ