मिट्टी के अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मिट्टी के अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



बांदा -जनपद बांदा के तहसील बबेरू में जेसीबी संचालकों द्वारा मिट्टी का अवैध खनन बिना प्रशासन की अनुमति के धड़ल्ले से चालू है। आए दिन अनियंत्रित मिट्टी से भरे ट्रैक्टरों की वजह से लगातार सड़क दुर्घटना घटित हो रही हैं। जिसको लेकर प्रशासन भी सोया हुआ है। जिससे मिट्टी माफियाओं के हौसले बुलंद है। मिट्टी के खनन को लेकर ग्राम वासियों ने समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जेसीबी संचालकों पर कार्यवाही की मांग की। ग्राम वासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की सांठ गांठ से अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। ग्राम वासियों ने चेतावनी अगर प्रशासन जेसीबी संचालकों पर कार्यवाही नहीं करते हैं तो जल्द ही बड़ा आंदोलन होगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। इस मौके पर छात्र नेता सनी पटेल, रवि यादव,अवधेश सेन,शिवाकांत तिवारी,सौरभ पटेल,सिद्धार्थ यादव,सौरभ चतुर्वेदी, किशन, अनूप मलिक,शैलेंद्र एवम दर्जनों ग्राम वासी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ