शुभम ने दिलीप को रक्त दान कर बचाई जान
बांदा। सेंवर्स ऑफ़ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया की कल रात बरखा जी का कॉल आया उन्होंने बताया की दिलीप कुमार जी की काफी समय से कैंसर है जिसके कारण हर महीने ब्लड की अवश्यकता होती है परिवार वाले समय समय पे रक्तदान करते रहते है अभी फिर उन्हें ब्लड की अवश्यकता है कृपया इनकी मदद करे जिसमे तत्काल ही टीम द्वारा ग्रुप डिमांड डाली गई और रक्तदाता शुभम् पुरुषवानी जी से संपर्क किया शुभम् पुरुषवानी फौरन ही अवनी परिधि ब्लड बैंक पहुंचे और मरीज दिलीप कुमार के लिए रक्तदान किया ये शुभम् का आठवां रक्तदान था हम सभी भाई के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। रक्तदान में सेंवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान , सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना , मुख्य सदस्य मिथुन पुरुस्वानी एवं ब्लड बैंक प्रभारी फूल सिंह मौजूद रहे।