ग्राम पंचायत तिन्दवारा में चैपाल का हुआ आयोजन
ग्राम पंचायत तिन्दवारा में चैपाल का हुआ आयोजन


बाँदा । आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास खण्ड बडोखर खुर्द के ग्राम तिन्दवारा के पंचायत सचिवालय में चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल में आयुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ग्रामीणों से वार्ता करते हुए जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को कोई परेशानी नही होने पाये। उन्होंने जल निगम द्वारा निर्माणाधीन पानी की टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य में विलम्ब होने पर निर्माण कार्य को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने तथा पाइप पेयजल लाइन बिछाने हेतु तोडी गई सड़क की मरम्मत प्रत्येक दशा में इस माह के भीतर पूर्ण कराये जाने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु कैम्प लगाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत दो गर्भवती महिलाओं को फल एवं पुष्टाहार का वितरण किया तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। उन्होनें गरीब लोगों को ठण्ड से बचाव हेतु कम्बलों का वितरण भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं, निःशुल्क राशन वितरण आदि की समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिलाये जाने के निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ