सपा यूथ ब्रिगेड ने महंत राजूदास का फूंका पुतलासपा संस्थापक पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग
सपा यूथ ब्रिगेड ने महंत राजूदास का फूंका पुतला
सपा संस्थापक पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पद्म विभूषण, पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर सोशल मीडिया में महंत राजूदास द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने पदाधिकारियों ने महंत का पुतला आग के हवाले करते हुए जोरदार नारेबाजी की। तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अमित सिंह मौर्य की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप पहुंचे। जहां महंत राजूदास का पुतला आग के हवाले करते हुए जमकर विरोध दर्ज कराया। तत्पश्चात जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि अयोध्या के कथित महंत राजूदास ने प्रयागराज में सोशल मीडिया पर पद्म विभूषण भारत के पूर्व रक्षामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी की। जिसमें धार्मिक आधार पर सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जो कदाचित उचित नहीं है। दूषित मंशा के चलते महंत राजूदास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी समाजवादी पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। मांग किया कि महंत राजूदास के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए। इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, अभिलाष यादव, अभिषेक कुमार, फिरोज खान, डा. अखिलेश कुमार, नीरज यादव, राजकुमार सिंह, सुरेन्द्र मौर्या, सौरभ यादव, संदीप कुमार श्रीमाली, रमाशंकर सिंह एडवोकेट, इन्द्रजीत सिंह यादव, पुष्पेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र