उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजना की लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन
उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजना की लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन


फतेहपुर।जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन विकास व विरासत की प्रगति पर उ0प्र0 की थीम पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार अजीत सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष  अभय प्रताप सिंह,  विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाहशाह श्री विकास गुप्ता, विधायक बिंदकी  जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ। प्रेक्षा गृह में विभिन्न विभागो में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी यथा–शिक्षा विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, बाल विकास, महिला कल्याण, रेशम, उद्योग, मत्स्य, पंचायती राज, जैविक उत्पाद आदि एवं उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अन्न/मिलेट्स उपभोग, विकास एवं जागरूकता(मिलेट्स रेसिपी) का कार्यक्रम का  राज्यमंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही विभिन्न विभागो की लगाई गई प्रदर्शनी के लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। 
तत्पश्चात प्रेक्षा गृह में आयोजित उ0प्र0 दिवस समारोह का उक्त  जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक  धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी  पवन कुमार मीना ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।  जनप्रतिनिधियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रसंसा करते हुए प्रोत्साहित किया गया। 
तत्पश्चात लखनऊ में आयोजित उ0प्र0 दिवस समारोह एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान(सीएम युवा) के पोर्टल की लॉन्चिंग एवं उ0प्र0 गौरव सम्मान–2024–2025 का वितरण महामहिम  उप राष्ट्रपति  जगदीश धनखड़,   राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया, का सजीव प्रसारण  अतिथियों व अधिकारियों एवं उपस्थित नागरिकों की उपस्थिति में प्रेक्षा गृह में देखा व सुना गया।
इस मौके पर उपस्थित  जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनपद में *स्वच्छता के क्षेत्र* में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03–केयर टेकर, 02–ग्राम पंचायत अधिकारी, 01–ग्राम विकास अधिकारी, 02–खंड प्रेरक, 03–सफाईकर्मी, 01–पंचायत सहायक को प्रशस्ति पत्र, टैबलेट वितरण योजना के तहत आईटीआई के 07 छात्रों को एवं अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज की 05 छात्र/छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। तथा *प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 10 लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गई। सीएम युवा अभियान के अंतर्गत जनपद के 06 युवा उद्यमी को 05–05 लाख रुपए का ऋण वितरीत किया। कृषि के क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने वाले 06 कृषकों को सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण टॉप–10 छात्राओं को रु0 10000–10000 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया एवं कन्या जन्मोत्सव पर नवजात 07 बच्चियों बेबी किट दी गई। 05–उत्कृष्ट खिलाड़ियों को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिलेट्स रेसिपी कार्यक्रम के अंतर्गत हाइड आउट स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट फतेहपुर को प्रथम रु0 5000, डेजर्ट हैवेन स्वीट्स को द्वितीय रु0 3000, मे0 अमित स्वीट्स को तृतीय रु0 2000 की धनराशि से सम्मानित किया आया शेष होटल/प्रतिष्ठानों एवं डायट प्रशिक्षुओ को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही फार्म मशीनरी बैंक के तहत 01 कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के तहत 01 कृषक को 40 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर की चाबी दी गई। आयुष्मान योजना, के तहत 02 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना का 75वें वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश ऊंचाईयों की नए शिखर को छू रहा है, हमारी डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश विकास की ओर तेजी से अग्रसर है, हम सबको पूरी ताकत के साथ उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करना होगा तभी  प्रधानमंत्री जी का जो सपना है कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। हम सबको एकजुटता के साथ अपने–अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना है, के लिए बच्चों को इसी शिक्षा दे कि वह पढ़ाई के साथ–साथ नई–नई खोज करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन दिव्यता और भव्यता के साथ किया जा रहा है जिसको न देश बल्कि विश्वबैंक पटल पर प्रशंसा मिल रही है। यह 144 वर्षों के बाद में महाकुंभ आया है, इसमें हम सब भागीदार अवश्य बने।
इस मौके पर  जिला पंचायत अध्यक्ष,  विधायक जहानाबाद, विधायक अयाह शाह, विधायक बिन्दकी,विधायक जहानाबाद, जिला अध्यक्ष भाजपा ने भी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई देते विस्तार से प्रकाश डाला। 
उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर जनपद के प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार  अजीत सिंह पाल को जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, श्री अन्न की टोकरी देकर सम्मानित किया एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष  अभय प्रताप सिंह,  विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,  विधायक अयाहशाह विकास गुप्ता, विधायक बिंदकी  जय कुमार सिंह जैकी,  भाजपा जिलाध्यक्ष  मुखलाल पाल एवं जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, श्री अन्न की टोकरी देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)  अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप,  जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए  शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित  जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र