साप्ताहिक बन्दी के दिन तय दुकानें खुली तो होगी कार्रवाई-डीएम
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत डीएम रवींद्र सिंह ने नगर पालिका, टाउन एरिया सीमा एवं कस्बों के बाजारों में बंद होने के दिन तय कर दिए हैं। दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों की साप्ताहिक बंदी पूरे वर्ष प्रभावी रहेगी। यदि इसका अनुपालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। तो संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को बहुआ टाउन एरिया व कोडा जहानाबाद टाउन एरिया की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, किशनपुर टाउन एरिया, खखरेरू क्षेत्र, नगरपालिका क्षेत्र में आटा चक्की, तेल स्पेलर, धान मशीने, इंजीनियरिंग कारोबार तथा आटोमोबाइल वर्क शाप हैं।
किस दिन बंदी रहेंगे क्षेत्र
सोमवार-बहुआ, जहानाबाद, खखरेडू नगर पंचायत
मंगलवार-हथगाम नगर पंचायत
बुधवार-धाता नगर पंचायत
गुरुवार-फतेहपुर नगर पालिका, खागा नगर पंचायत
शुक्रवार-गाजीपुर, ललौली, हसवा
शनिवार-बिलंदा, हुसैनगंज, असोथर, थरियांव, बिंदकी नगर पालिका
रविवार-सदर अस्पताल, सिविल लाइन्स, पटेलनगर चौराहा