ग्राम पंचायतों में जन समस्याओं के समाधान हेतु कार्य योजना तैयार
ग्राम पंचायतों में जन समस्याओं के समाधान हेतु कार्य योजना तैयार

फतेहपुर।ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस बैठक में स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (LSDGs) पर विस्तृत चर्चा की गई और सामूहिक सहमति से प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का चयन किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, स्वच्छता, आजीविका संवर्धन एवं आधारभूत संरचना विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। ग्रामवासियों के सुझावों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया, जिससे पंचायत का समग्र एवं समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके। यह बैठक पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण रही।
ग्राम सभा की बैठक का उद्देश्य न केवल विकास योजनाओं को तैयार करना था, बल्कि ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का एक मंच प्रदान करना भी था। यह मंच ग्रामीणों को अपनी आवाज उठाने और अपनी जरूरतों को प्राथमिकता देने का अवसर देता है।
पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से  आकंशी ब्लॉक हथगांव के गोपालपुर तेल्हाई, अमिलिहल्पाल, पलिअबुजुर्ग ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गयी| इसके साथ ब्लाक हसवा के ग्राम पंचायत शाहीपुर, कुशुम्भी, संगों कुम्हारी, बिठोरा ब्लाक के बसोहिनी, मिर्ज़ापुर बिठारी, बहुवा ब्लाक के सुजानपुर, खटौली, सेमौर, सोन्बर्षा, शामियाना, तेलियानी ब्लाक के मंझुपुर, सेनिपुर मलौनी, त्रिलोकिपुर,  चखेरी और हाजीपुर गंज मे “सबकी योजना, सबका विकास” अभियान के तहत ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समस्त विभागों, जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास और पंचायत के अन्य प्रभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चर्चा के दौरान 17 सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार 9 प्रमुख विषयगत क्षेत्रों में समाहित करते हुए कार्य योजना तैयार की गई।
इन प्रमुख विषयगत क्षेत्रों में बाल हितैषी गांव, महिला हितैषी गांव, सामाजिक न्यायपूर्ण एवं सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव, स्वस्थ गांव, गरीबी मुक्त गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, स्वच्छता युक्त गांव, और पर्याप्त जल आपूर्ति वाला गांव शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायतों के रूप में विकसित करना है।
यह प्रयास ग्रामीण विकास को नई दिशा देने और समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर एक सकारात्मक कदम है।
टिप्पणियाँ