संदिग्ध अवस्था में युवक ने फांसी लगा की आत्म हत्या
संदिग्ध अवस्था में युवक ने फांसी लगा की आत्म हत्या
-मृतक की चचेरी बहन ने मां, प्रेमी समेत चार लोगो पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र परसदेपुर में शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं मृतक की बहन ने मां समेत चार लोगो पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार परसदेपुर गांव निवासी स्व0 रामकिशन तिवारी का पुत्र करन तिवारी ने शनिवार की लगभग 7ः30 बजे घर के अन्दर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक चचेरी बहन नेहा उर्फ अमृता ने बताया कि भाई कि मां रन्नो देवी का शत्रुघन उर्फ जुगाडी बाबा के साथ अवैध सम्बन्ध थे। जिसको लेकर भाई मां से आये दिन कहता था कि इसको घर न आने दो लेकिन मां ने उसकी कुछ न सुनी और शनिवार की शाम मां रन्नो देवी प्रेमी शत्रुघन यादव उर्फ जुगाडी बाबा पप्पू एवं कल्लू उर्फ शशांक पाण्डेय ने उसके भाई की हत्या कर दी। मृतक की बहन बताया कि जब वह मौके पर पहुंची तो उसका भाई मृत अवस्था में लकडी के बक्से के ऊपर पडा था और उसके गले में कोई फांसी का फन्दा नहीं था। उसने बताया कि ज बवह इस बात के लिए पुलिस से कहा तो उल्टा ही पुलिस उसे ही डाटते डपटने लगी और कहा कि तुम्हारे भाई ने आत्म हत्या कि है। बताते है कि मृतक शराब पीने का आदी था और कई बार जेल भी जा चुका है। वहीं पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम के बाद ही इस बात की पुष्टी हो पायेगी कि करन फांसी लगाकर आत्म हत्या की है या फिर आत्म हत्या।
-----------------------------------------------
करन्ट लगने से अधेड मौत 
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरसम में शनिवार की दोपहर मोबाइल का चार्जर लगाते समय करन्ट की चपेट में आ जाने से 53 वार्षीय अधेड की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार कोरसम गांव निवासी स्व0 ब्रजलाल सोनकर का पुत्र संगम लाल शनिवार की दोपहर तीन बजे मोबाइल चार्ज करने के लिए जैसे ही प्लग लगाया करन्ट की चपेट में आ गया और अचेत होकर जमीन में जा गिरा परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए बिन्दकी सीएचसी ले गये। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
सडक हादसे में अधेड की दर्दनाक मौत 
फतेहपुर। बुदवन चौराहे समीप सुबह पांच बजे अनियंत्रित डंपर ने गोबर फेकने जा रहे एक वृद्ध को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
         जानकारी के अनुससार मझिलगांव चौकी प्रभारी ने बताया कि 55 वर्षीय बाबादीन सुबह उठकर बुदवन चौराहे पर गोबर फेंकने जा रहा था। तभी प्रेमनगर की ओर से आ रहे खाली डंपर ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि टोल बचाने के चक्कर से रोजाना इस मार्ग से ओवरलोड वाहन लगातार निकलते रहते हैं। जिस पर आज तक पीडब्लूडी  विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। दिवंगत के तीन पुत्र हैं। दिवंगत का बड़ा लड़का अहमदाबाद में निजी कंपनी में नौकरी करता है। वहीं रोहित और नीरज दोनों पढ़ाई करते हैं। मामले में चौकी प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र