मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मो रशीद की बहन अफसाना बेगम का निधन
मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मोहम्द रशीद की बहन अफसाना बेगम पत्नी जहूर अहमद फतेहपुर शहर के मोहल्ला तकिया चांद शाह थाना कोतवाली सदर निवासिनी का 21 जनवरी की रात निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर परिजन रिश्तेदारों व पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।वो अपने पीछे पति जहूर अहमद तीन पुत्र व एक पुत्री छोड़ गयी।22 को जोहर की नमाज़ के बाद तकिया चांद शाह की मस्जिद के निकट नमाज जनाजा पढ़ाकर राईनी कब्रस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।