सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत धूं धूं कर जली गाड़ी
हुसैनगंज फतेहपुर।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भिटारी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे अपाचे बाइक सवार युवक डिजायर कर से टकराई जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया, तो वहीं पुलिस के देखते ही देखते डिजायर कर आग का गोला बन गई बताया जा रहा है कि डिजायर कार हरदोई जनपद की है जिसका नंबर यूपी 36 पी 8621 था। हादसा भयानक होने के कारण यातायात प्रभावित हो गया मौके पर भारी पुलिस बल होने के बावजूद भी ग्रामीण भारी मात्रा में एकत्रित हो गए बताया जा रहा है कि मृतक युवक हुसैनगंज कस्बे का ही है जो किसी कार्य से जमरांवा गया था। वहां से लगभग 3:00 बजे वापस घर आ रहा था जैसे ही वह मिर्जापुर भिटारी गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही डिजार कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें हुसैनगंज कस्बा निवासी आदित्य प्रताप सिंह पुत्र राम औतार सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। जाम अधिक होने के कारण फतेहपुर सीमा बॉर्डर पर तैनात भारतीय तिब्बत पुलिसबल भी मौके पर आकर मोर्चा संभाल लिया तथा फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद कार को बुझाया गया और सूचना आलाधिकारियों को मिली तो मौके पर सीओ सिटी ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था सबसे बड़ा भाई दीपू सिंह दूसरा जितेन प्रताप सिंह उर्फ दिलीप सिंह तथा मां सुशीला देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहा।