श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष गांठ बड़ी धूम धाम से मनाई गई
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष गांठ बड़ी धूम धाम से मनाई गई

फतेहपुर। जनपद के हुसैनगंज कस्बे में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी (11 जनवरी) को मनायी। हुसैनगंज में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कई मंदिरों में विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ, अभिषेक, पूजन व भजन हुआ। श्रीराम लला उत्सव यात्रा निकाली गई जो वहीं कई स्थानों पर भंडारे व अन्य आयोजन किया गया। 
श्री हनुमान जी (महावीरन) मंदिर व काली माता मन्दिर में ठीक प्राण प्रतिष्ठा के समय (दोपहर 12.30 बजे) सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया। प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी यानी 22 जनवरी 2024 को हुई थी। इस वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी शनिवार को पड़ रही है।
जहां पर माँ शीतला देवी मंदिर हुसैनगंज से डीजे के साथ  निकाली गयी भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा जो कि शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर काली माता मंदिर होते हुवे हुसैनगंज चौराहे पर समापन किया गया। इस दौरान जगह-जगह राम भक्तों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। समापन पर सामूहिक आरती हुई।
टिप्पणियाँ