जिला सेवायोजन कार्यालय में एक वर्षीय निशुल्क प्रशिक्षण 01 अप्रैल से चालू
जिला सेवायोजन कार्यालय में एक  वर्षीय निशुल्क प्रशिक्षण 01 अप्रैल से चालू


फतेहपुर।हर्ष लालवानी, जिला सेवायोजन अधिकारी हर्ष लालवानी ने बताया कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु शिक्षण एंव मार्गदर्शन केन्द्र, जिला सेवायोजन कार्यालय में तृतीय श्रेणी सेवाओ / अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिंनाक 01 अप्रैल 2025 से प्रारम्भ होने वाला है। सत्र में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यथिर्यो से आवेदन पत्र दिनांक 24 मार्च 2025 तक आमंत्रित किये जाते है। प्रवेश हेतु योग्यता न्यूनतम इंटरमीडिएट परीक्षा उत्र्तीण (हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय सहित) तथा आयु 18 से 35 वर्ष है। स्नातक, परास्नातक टंकण, आशुलिपि, कम्पयूटर का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में वरीयता दी जायेगी। इच्छुक पुरुष / महिला अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु, जाति एवं सेवायोजन कार्यालय पंजीयन सम्बन्धी प्रमाण पत्रो की छाया प्रति सहित आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस में विलम्बतम 24 मार्च 2025 तक जमा कर सकते है। आवेदन पत्र पूर्ण पाये जाने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 27 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर में होगा । साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय न होगा। आवेदन पत्र. का प्रारूप कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय दूरभाष संख्या 05180-298602 पर सम्पर्क करें ।
टिप्पणियाँ