फैक्टी में दबंगो का हमला 3 कर्मचारी घायल व्यापारियों ने मांगा न्याय
फतेहपुर। जिले के बिंदकी तहसील के अंतर्गत मलवा थाना के सौरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में घुसकर के कुछ दबंगों ने ईंट पत्थर से कर्मचारियों और मजदूरों के ऊपर हमला कर दिया जिसमें कर्मचारी घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक ने मलवा थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग किया है।
मलवा थाना के अंतर्गत सौरा गांव स्थित औद्योगिक क्षेत्र में उमराव राइस मिल यूनिट 2 में स्थित है जिसके मालिक भूपेंद्र उमराव पुत्र स्व.गंगाप्रसाद ने मलवा थाने में तहरीर देकर के मजदूरों के साथ हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया है। उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग किया है।बताते चलें कि 14 फरवरी की रात्रि उमराव राइस मिल के मजदूर रामलडेते,अंकित,दीपक फैक्ट्री के बाहर खाली मैदान में बैठे थे वहीं पर सहिबापुर गांव के कुछ लोग बैठे थे और मजदूरों को अनायास गाली देने लगे इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मजदूर काम के लिए वापस फैक्ट्री के अंदर लौट आए।सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात्रि करीब 8:55 बजे के करीब साहिबापुर गांव के गुलाब,अंकित,कुदाल,निलेश,नरेश तथा उनके साथ अज्ञात सात आठ लोग हाथों में डंडा पत्थर लेकर के मिल के अंदर घुस आए और गाली गलौज देते हुए मजदूरों के साथ मारपीट किया जिसमें मजदूर घायल हो गए और फैक्ट्री में तोड़फोड़ भी किया।थाने में दी गई तहरीर में भूपेंद्र उमराव ने बताया कि फैक्ट्री में हमले से मजदूर बेहोश हो गए एवं मजदूर अंकित पुत्र गया प्रसाद दीपक पुत्र राम प्रकाश ग्राम दरचंदारपुर जिला औरैया भी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है।पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वंही लघु उधोग भारतीय जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा व्यापारियों ने CM और PM के आग्रह पर मालवा इंडस्टियल ऐरिया में अपनी फैक्ट्री लगाई है और व्यापारियों की फैक्ट्रियों में हमला कर मजदूरों को पीटकर अराजकतत्व भय का माहौल बना रहे जिसकी हम निंदा करते हैं और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं।