राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिक कीड़ा समारोह संपन्न
राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिक कीड़ा समारोह संपन्न

फतेहपुर।डॉ. बी. आर राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो गुलशन सक्सेना ने की।इस समारोह में 14 विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह समारोह चार दिनों तक चला और इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ मीता अरोड़ा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय उन्नाव रही । इसी चरण में कार्यक्रम के एंकर प्रौ. प्रशांत द्विवेदी ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए बताया की मुख्य अतिथि का जीवन सभी बच्चों के लिए एक आदर्श प्रेरणाश्रोत बन सकता है क्योंकि वे राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय वालीबॉल टीम  तथा ऑल इंडिया सर्विसेस गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं साथ ही उन्होंने विभिन्न विषयो पर 15 से ज़्यादा पुस्तके लिखीं है । इसी अवसर पर अपने संबोधन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मीता अरोड़ा  ने जीवन में खेलो के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं सफल जीवन के विविध मूल्यों के विकास के छात्र जीवन की महत्व को बताया ।सभी खेलो में विजित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं  रोशनी ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप प्राप्त की, जो महाविद्यालय की खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिचायक है। उनकी इस सफलता ने अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया और महाविद्यालय में खेल संस्कृति को और मजबूत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा, "हमारी छात्राएं विभिन्न खेलों में न केवल भाग ले रही हैं, बल्कि उच्चतम स्तर पर अपने प्रदर्शन के साथ हमें गर्वित भी कर रही हैं। हम उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे।"
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ, छात्राएं और उपस्थित गणमान्य व्यक्ति इस उत्सव का आनंद लेने आए थे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टिप्पणियाँ