'मन चंगा तो कठौती में गंगा' की कहावत के लिए सुप्रसिद्ध संत गुरु रविदास की मनाई गई जयंती
पूजा अर्चना कर व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर की गई चर्चा
भंडारे का भी किया गया आयोजन लोगों ने पाया प्रसाद
बिंदकी फतेहपुर।मन चंगा तो कठौती में गंगा' इस मुहावरे के लिए सुप्रसिद्ध महान संत गुरु रविदास की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा गया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिपात भेदभाव मिटाने के लिए समर्पित कर दिया था उनका कहना था कि यदि मन अच्छा है कर्म अच्छे हैं तो किसी तीर्थ में जाने की जरूरत नहीं है
नगर के मोहल्ला मीरखपुर स्थित संत रविदास मंदिर में बुधवार को गुरु संत रविदास जी की जयंती मनाई गई इस मौके पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती पूजा की गई। मौजूद लोगों ने उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा किया। कहा गया कि गुरु रविदास एक महान संत और समाज सुधारक थे मन चंगा तो कठौती में गंगा की कहावत के लिए वह सुप्रसिद्ध है उनका कहना था कि मन शुद्ध है नियत अच्छी है तो तीर्थ जाने की जरूरत नहीं है संत गुरु रविदास ने जाती पाती के भेदभाव को खत्म करने के लिए काफी काम किया इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि श्याम बाबू योगेश कुमार ,पूर्व सभासद बृजेश कुमार उर्फ जग्गा नरेंद्र गौतम टाइगर सभासद महेंद्र साहू सभासद आनंद सोनकर के अलावा रामगोपाल दयाराम नरेश चंद्र पप्पू संदीप धर्मेंद्र अंकित रंजीत पंकज कौशल किशोर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संत रविदास जी की जयंती के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के लोग भी संत रविदास मंदिर पहुंचे पूजा अर्चना किया और समय रास्ता यज्ञ में प्रतिभागी भी किया कार्यक्रम में प्रांत संस्कार टोली सदस्य ज्ञानेंद्र दिक्षित जिला मंत्री लोकेश गुप्ता प्रखंड अध्यक्ष राजेश गौतम प्रखंड मंत्री अरविंद प्रखंड सहसंयोजक सजल शर्मा के अलावा अभय सोनी जयंत चोपड़ा अमित विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे संत गुरु रविदास की जयंती के मौके पर विशाल भंडारी का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और अपने को धन्य समझा।