श्रीमद् भागवत कथा का हवन के साथ हुआ समापन
श्रीमद् भागवत कथा का हवन के साथ हुआ समापन

बिन्दकी फतेहपुर। मलवा विकासखंड के अभयपुर ग्राम सभा के रानीपुर गांव में चल रही सप्त दिवसी श्रीमद् भागवत कथा का पूर्णाहुति हवन के साथ हुआ समापन ‌।
भागवत भूषण उपाधि से सम्मानित आचार्य महेश देव पांडे आचार्य प्रवर महेश दत्त उपाध्याय अरविंद पाठक आशीष पाठक प्रियम द्विवेदी ने विधि विधान पूर्वक हवन कार्य संपन्न कराया। व सभी आचार्य प्रवरों को भंडारा प्रसाद कराकर विदाई दी गई। 
परीक्षित शिवराज सिंह पत्नी किरण देवी द्वारा आचार्यों को यथासंभव दक्षिणा देकर पूजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माता अनंती देवी ,शिवसागर सिंह पत्नी सरिता देवी , रजनीश, अवनीश ,आशीष ,ऋषि, सुरभि, आराध्या, वसुंधरा ,राहुल ,पारस, बच्चा सिंह, शिवबहादुर सिंह, प्रिन्शू पांडेय रामकरण सिंह, राबेंन्द भदौरिया , प्रियांश परिहार आनंद सिंह सहित अन्य माताएं बहनों ने यज्ञ में आहुतियां देकर अपने जीवन को धन्य किया।
टिप्पणियाँ