महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, जताया संदेह
महिला ने खाया जहरीला पदार्थ,  जताया संदेह

फतेहपुर।जहानाबाद कस्बा के मोहल्ला मियां टोला में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया परिजनों को जानकारी हुई तो उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया बुधवार की शाम कस्बा थाना क्षेत्र के मोहल्ला मियां टोला निवासी अजय प्रजापति की पत्नी  सोनम उम्र लगभग 35 वर्ष घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया मृतका  का 5 वर्षीय पुत्र निखिल घर के बाहर खेल रहा था काफी देर तक मां के द्वारा दरवाजा नहीं खोले जाने पर निखिल दरवाजा खोलने की गुहार करने लगा गुहार सुनकर आसपास के लोगों ने छत से चढ़कर देखा तो महिला के मुंह से झाग निकल रहा था तथा महिला बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी स्थानीय लोग आनन  फानन कमरे का दरवाजा तोड़  महिला ने दम तोड़ दिया था स्थानीय लोगों के मुताबिक अजय निषाद लगभग दो सप्ताह पूर्व मजदूरी करने गुजरात राज्य के सूरत चला गया था तब से मृतक अपने पुत्र के साथ घर पर अकेले रह रही थी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतका के पति अजय को सूचना दी वहीं आसपास के  लोगों ने बताया महिला का उपचार काफी समय से चल रहा था इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र