इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन


फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में 172 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण,आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण व वार्षिक सदस्यता अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम टीबी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सदर विक्रम सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि, उपजिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन उपस्थित रहे।सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत माल्यार्पण व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।फिर डॉ अनुराग द्वारा मुख्य अतिथि को पगड़ी व विशिष्ट अतिथियों को टोकन ऑफ लव के रूप में रेडक्रास चायमग व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। ततपश्चात सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा 5 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।साथ ही रेडक्रास सोसाइटी फ़तेहपुर द्वारा चलाए जा रहे वार्षिक सदस्यता अभियान में सहभागिता निभाने वाले सदस्यों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही कुछ सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। फिर उपस्थित सभी आजीवन सदस्यों द्वारा गोद लिए गए सभी 172 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई।विक्रम सिंह द्वारा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया गया।उपजिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी की भांति समाज के सक्षम लोग निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान करने में सहयोग करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जिन लोगों का टीबी का इलाज चल रहा है उन्हें अपने घर के सभी सदस्यों की बलगम की जांच अवश्य करानी है।कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।चेयरमैन द्वारा सभी क्षय रोगियों को स्वयं व अपने परिवारीजनों को एक्सरे कराने के लिए जागरूक किया। 
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी वायस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य रीता सिंह तोमर, राजकुमारी सोनी,सीमा बाजपेयी,कैप्टन लालजी श्रीवास्तव,शैलेन्द्र रस्तोगी, वेदप्रकाश गुप्ता,के के सिंह,पवन सिंह,संजय श्रीवास्तव,अमित कुमार श्रीवास्तव,गरिमा श्रीवास्तव, साधना चौरसिया,कृष्णचन्द्र रस्तोगी,गोरेलाल,पुनीतवीरविक्रम,प्रशांत चतुर्वेदी,कल्पना सिंह,रामप्रकाश मौर्य,हिमांशु श्रीवास्तव,राधेश्याम गुप्ता,मनीष कुमार,चैतन्य कुमार,राकेश कुमार,राशिद हुसैन,अभिनव श्रीवास्तव,अशोक शुक्ल, बृजकिशोर, कौशल कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार लक्ष्मी, अमरेश सिंह, शाहिद जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर निशात शहाबुद्दीन,भक्तदास सहित सभी गणमान्य आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ