जीआईसी मैदान में बाॅदा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
बांदा। जीआईसी मैदान में आयोजित बांदा महोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ किया गया। बांदा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज से जीआईसी मैदान में सम्पन्न हो रहा है । बाॅदा महोत्सव में दिनांक 22 मार्च को नटराज नृत्य संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनपद का एवं बुंदेलखंड क्षेत्र का लोकप्रिय दिवारी नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गयाl, इसके साथ ही महाभारत काल से संबंधित कृष्ण भगवान द्वारा द्रौपदी की रक्षा से संबंधित नित्य एवं संगीत का कार्यक्रम रानी दुर्गावती नृत्य समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात महाकुंभ अमृत वर्षा का कार्यक्रम रश्मि गुप्ता मिश्रा तथा होली नृत्य कार्यक्रम के अंतर्गत राधा कृष्ण की होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया बांदा महोत्सव में अनुपमा त्रिपाठी की टीम द्वारा कथक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा भजन गायिका शहनाज अख्तर के द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति की गईl, कार्यक्रम में अभिषेक मिश्रा एवं कुलदीप सिंह ,कुलदीप सिंह चौहान इंडियन आईडल के कार्यक्रमों की प्रस्तुति बेहतर रूप से गीत संगीत के माध्यम से करते हुए बांदा महोत्सव का भव्य रूप से आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया गयाl महोत्सव कार्यक्रम में सत्यांशु पटेल द्वारा भजन गायक भी किया गया टेल एवं शहनाज अख्तर (जबलपुर द्वारा) द्वारा भजन गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया किया गया तथा कुलदीप चैहान, विजेता इंडियन आॅइडल एवं अभिषेक राजपूत बालीबुड गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा। बांदा महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में लोक गायन स्थानीय कलाकारों के द्वारा आयेाजित किया किया गया, जिसमें बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध लोकगीत एवं अन्य लोक परम्परा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन किया।