इलाहाबाद हाईकोर्ट में तीसरे दिन भी वकीलों की हड़ताल जारी, मुख्य गेट पर नारेबाजी
न्यूज।इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला करने पर भड़के हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं का धरना और प्रदर्शन तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। उच्च न्यायालय के गेट नंबर तीन पर वकीलों ने जस्टिस वर्मा गो बैक के नारे लगाए।
जस्टिस यशवंत वर्मा कैश केस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की हड़ताल तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करते हुए जस्टिस वर्मा गो बैक के नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक जस्टिस वर्मा के तबादले की सिफारिश कोलेजियम द्वारा वापस नहीं ली जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ नारेबाजी की। हाईकोर्ट गेट नंबर तीन पर अधिवक्ताओं ने कहा कि वह हाईकोर्ट को भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनने देंगे। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम से फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गई। इस दौरान जस्टिस वर्मा गो बैक के नारे भी लगाए गए। उधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी दो दिन से दिल्ली में हैं।